टाटीझरिया पुलिस ने फरार अभियुक्त होलंग निवासी के घर चिपकाया इश्तिहार। टाटीझरिया पुलिस ने कांड संख्या 15/22 के फरार अभियुक्त मनोज कुमार पिता- बजरंगी लाल) के विरुद्ध इश्तिहार तामिला की कार्रवाई की। पुलिस ने अभियुक्त के ग्राम होलंग स्थित आवास पर पहुंचकर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार चिपकाया और उसे जल्द आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी।