बांसवाड़ा: बांसवाड़ा में अखिल भारतीय औदीच्य महासभा एवं शिक्षा प्रचार समिति का स्नेह मिलन आयोजित
वागड़ प्रांतीय श्री सहस्र औदीच्य ब्राह्मण समाज बांसवाड़ा- डूंगरपुर एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय औदीच्य महासभा द्वारा स्नेह सम्मेलन आयोजित हुआ। बुधवार शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार समाज के आराध्य देव भगवान गोविंद माधव जी की जयंती के अवसर पर बांसवाड़ा रातीतलाई स्थित छात्रावास बांसवाड़ा में औदीच्य दिवस एवं स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया।