मेघनगर: मेघनगर में वर्धमान तप ओली का शुभारंभ, दानवीर खिमावत परिवार हुआ लाभान्वित
इस संबंध में जानकारी देते हुए ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री रजत कावड़िया ने बताया कि यह ओली आराधना 20 दिनों की होती है। इसमें विधि अनुसार एक दिन आयम्बिल, फिर एक दिन उपवास, उसके बाद दो दिन आयम्बिल, फिर उपवास, इसी प्रकार क्रम आगे बढ़ता हुआ पाँचवीं लड़ी तक सम्पादित किया जाता है।इस वर्ष ओली आराधना का अनुपम लाभ वार्षिक आयम्बिल खाते के लाभार्थी श्रीमती बसंती।