आलापुर: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के 1 लाख 72 हजार प्रपत्रों का हुआ डिजिटाइजेशन, डीएम ने तेजी लाने का दिया निर्देश
मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण एवं भरे गए प्रपत्रों को मतदाताओं से प्राप्त किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अंबेडकर नगर में गुरुवार शाम 4 बजे तक कुल 18 लाख 70 हजार 776 मतदाताओं के सापेक्ष 18 लाख 70 हजार 710 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किया जा चुका था।