एक युवक अपने किसी रिश्तेदार को कार में बिठाकर बांगड़ कॉलेज के सामने एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। इस दौरान तेजगति से आ रहे टेम्पो चालक ने उसकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों चालकों के बीच झगड़ा हो गया तथा एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। इस दौरान कॉलेज के पास चुंगीनाके के निकट यातायात घुमटी पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़कर आए व दोनों को छुड़ाया।