तिरोड़ी: बोनकट्टा में किसानों का आंदोलन, विधायक के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
दो राज्यों की सीमा को जोड़ने वाले ग्राम बोनकट्टा के बाजार चौक में गुरुवार को पठार संघर्ष समिति और राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के आह्वान पर किसानों की विशाल बैठक बुलाई गई। इस बैठक को किसान आंदोलन का नाम दिया गया। बैठक सह आंदोलन में पठार अंचल के ग्रामीण इलाकों के गन्ना और धान उत्पादक किसानों के साथ तिरोड़ी तहसील क्षेत्र के कुछेक गांवों के किसानों ने हिस्सा लिया