देवबंद: थाना देवबंद पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार, कई चोरी की वारदातों का हुआ खुलासा
सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। देवबंद पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की वारदातों में शामिल तीन शातिर चोरों को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी का कीमती सामान भी बरामद किया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों और आम नागरिकों ने राहत महसूस की है।