माधौगढ़: पचनदा धाम पर गंगा पूजन कार्यक्रम किया गया, वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी रहे मौजूद
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के पचनदा धाम पर आज दिन सोमवार समय 5 बजे वन विभाग के क्षेत्राधिकारी रंजीत सिंह के निर्देशन पर वन दरोगा अमित कुमार और वन विभाग के कर्मचारियों एवं अन्य लोगों के द्वारा गंगा पूजन किया गया,गंगा पूजन कर शपथ ली है,शपथ में गंगा में कचड़ा ,गंदगी और कपड़े डिटर्जन से नहीं साफ करेंगे एवं साबुन से नहीं स्नान करेंगे,इसी को लेकर शपथ दिलाएंगे ।