मनासा: बनी गांव में छह माह से पानी को तरस रहे ग्रामीण, पांच घरों के नल सूखे, सरपंच ने कहा- निजी पाइप लगाओ
Manasa, Neemuch | Oct 21, 2025 मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव बनी में पेयजल संकट चरम पर है,पांच घरों के नल पिछले छह माह से बंद पड़े हैं, जिससे परिवारों को रोजाना पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत में की लेकिन सरपंच ने कहा कि आप निजी पाइप लाइन डालो तभी आप को पानी मिल पाएगा ,ग्राम पंचायत द्वारा किए गए इस लापरवाह रवैये से आमजन त्रस्त हैं।