महसी: मूसलाधार बारिश के बाद सरयू नदी का जलस्तर फिर बढ़ने लगा, शिवपुर इलाके में तेज हुई कटान, सहमे इलाकाई
शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र में बह रही सरयू नदी का जलस्तर सोमवार से फिर तेजी से बढ़ने लगा है। जिससे कटान भी तेज हो गई है। नदी के किनारे लगे धान और गन्ने की फसल को नदी में बहता देख किसान खुद काट कर मवेशियों को खिलने पर मजदूर हो गया है। ज्ञात हो कि झुंडी और पसियन पुरवा में सरयू नदी के कटान से बीते दो दिनों में 11 मकान तथा 100 बीघा उपजाऊ भूमि नदी में समा चुकी है।।