नरवल: महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवल मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप ने विक्रम में मारी टक्कर, चालक की हुई मौत
महाराजपुर थाना क्षेत्र के नर्वल मोड के पास शनिवार रविवार रात 1 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप ने विक्रम में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विक्रम चालक अपनी सीट से उछलकर बाहर जाकर गिरा। ड्राइवर के सिर पर डिवाइडर लगने से उसको गंभीर चोट आ गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। वहां, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।