बौंद कलां: थाना बौंदकला पुलिस ने झिंझर- रानीला के पास 152D हाइवे पर बिना कारण केंटर खड़ा करने पर केस किया दर्ज
थाना बौंदकला पुलिस की टीम गस्त पड़ताल के लिए झिंझर रानीला के पास 152D हाइवे पर मौजूद थी। पुलिस टीम को हाइवे पर 1 केंटर खड़ा दिखाई दिया। कैन्टर चालक ने जानबुझ अपने कैन्टर गाडी को बीच सडक मे खडा किया हुआ था जिससे आने–जाने वाले वाहनों को बांधा उत्पन्न हो रही थी। केंटर चालक ने अपना नाम मनीराम पुत्र मान सिंह वासी बास सतनाली जिला महेन्द्रगढ बताया ।