लुण्ड्रा: रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बटवाही के बस स्टैंड के पास विशालकाय जहरीला सांप निकलने से मचा हड़कंप
Lundra, Surguja | Sep 14, 2025 हम आपको बता दें कि आज दिनांक 14 सितंबर 2025 दिन रविवार को दोपहर 3:00 बजे सरगुजा जिले के रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बट वही के बस स्टेशन के पास एक विशाल का जहरीला सांप के निकलने से लोगों मेंहड़कंप मच गया। जहां लोगों में अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी।