कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि 14 दिसम्बर को नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में होनेवाली वोट चोर गद्दी छोड़ रैली देश में लोकतंत्र बचाने का महत्वपूर्ण प्रयास है। रांची से 300 टाना भगतों का जत्था बसों से रवाना हुआ, जबकि तिर्की सहित कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता ट्रेन से दिल्ली जा रहे हैं। तिर्की ने चुनाव आयोग पर निष्पक्ष जाँच न करने का आरोप।