मैरवा: मैरवा प्रखंड के विभिन्न गांवों में छठव्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
Mairwa, Siwan | Oct 28, 2025 मैरवा प्रखंड के मैरवा,गुठनी मोड,बभनौली,बरासो,सिसवा समेत दर्जनों गांव के विभिन्न छठघाट पर मंगलवार की सुबह 7 बजे छठव्रतियों ने उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया।इस दौरान ,बीडीओ,सीओ, थानाध्यक्ष समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।