डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग द्वारा पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन पशु चिकित्सालय माछिल द्वारा ग्राम रामपुर में शनिवार के दिन 2 बजे किया गया। शिविर में बांझपन से संबंधित पशुओं का इलाज, गर्भ जॉच एवं अन्य चिकित्सा वृहत पैमाने किया गया है । मुर्गी, बकरी के लिए भी लोग दवा लिए। मौके परडॉ मृत्युंजय कुमार समेत कई मौजूद थे।