चानन: मलिया पंचायत तितायचक के अमरजीत का चयन अंडर-14 राज्य स्तरीय एसजीएफआई फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए हुआ
चानन प्रखंड के मालिया पंचायत के तितायचक निवासी शिक्षक राकेश कुमार यादव का पुत्र अमरजीत कुमार का चयन अंडर-14 राज्य स्तरीय एसजीएफआई फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए हुआ. शनिवार अपराह्न 5 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमरजीत जमुई में रेड हिट अकादमी में फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है. उसके चयन से स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने खुशी जताई है.