बहादुरगढ़: नाबालिग लड़की पर शादी का दबाव बनाने, बहला-फुसला कर ले जाने और परिवार को धमकी देने का मामला सामने आया
बादली थाने के अधीन लगते एक गांव के युवक पर ये गंभीर आरोप है। शिकातकर्ता ने कहा कि उसकी 16 वर्षीय भतीजी को आरोपी युवक बहला फुसलाकर जबरदस्ती कही ले गया। फिर उस पर शादी का दबाव बनाया, बच्ची को परिवार को मारने की धमकी भी दी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने पोक्सो सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंधित जानकारी सोमवार की शाम 6 बजे मिली।