डुमरांव: ₹1.30 करोड़ की सड़क का काम अधूरा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास गड्ढे में गिरने से बाइक सवार घायल, किया हंगामा
Dumraon, Buxar | Oct 31, 2025 शहर की मुख्य सड़कों में शुमार पुराना भोजपुर से मां डुमरेजनी प्रवेश द्वार तक की सड़क लंबे समय से बदहाल स्थिति में है। करीब 1.30 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित इस सड़क के जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत तो हुई, लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद अब तक यह कार्य अधूरा ही पड़ा है। शुक्रवार की दोपहर 1 बजे एक बाइक सवार गड्ढे में गिरकर चोटिल हो गया।