हरिपुर: एसपी देहरा मयंक चौधरी ने नशा तस्करी में संलिपत आरोपी की चल और अचल संपत्ति को लेकर की प्रेस वार्ता
Haripur, Kangra | Nov 21, 2025 शुक्रवार को एसपी देहरा मयंक चौधरी ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली के मुताबिक आदेश के तहत पुलिस थाना हरिपुर द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत के गई सख्त कार्रवाई में नशा तस्करी से अर्जित अवैध संपत्तियों को धारा 68 एफ NDPS एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत चिन्हित कर फ्रिज किया गया है।पुलिस ने कुल 2538778 की चलवा चल संपत्ति जप्त की है