पोठिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर 249 लीटर विदेशी शराब एवं दो कार को जब्त किया है।छापेमारी के क्रम में दोनों कार में सवार शराब तस्कर फरार होने में सफल बताया जाता है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कुछ व्यक्ति डूमर से चकला मौलानगर होकर एक कार में विदेशी शराब लाद कर जा रहा है।