गोलमुरी-सह-जुगसलाई: बिष्टुपुर में देसी पिस्तौल के साथ अपराधी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
शहर की बिस्टुपुर पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली, जब साउथ पार्क इलाके से एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने 3 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार लेकर इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रहा है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित की गई।