बेरमो: ढ़ोरी स्थित विवाह मंडप में आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक, 20 सितंबर को रेल टेका आंदोलन की चेतावनी
Bermo, Bokaro | Sep 16, 2025 बेरमो के ढ़ोरी बस्ती स्थित बालु बैंकर विवाह मंडप में मंगलवार को 20 सितम्बर को चंद्रपुरा मे होने वाले रेल टेका आंदोलन की चेतावनी देते हुए आंदोलन को सफल बनाने को लेकर बैठक हुई। समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया कि बैठक की अध्यक्षता आदिवासी कुड़मी समाज बेरमो प्रखंड के बैजनाथ महतो ने किया। बैठक में कुड़मी समाज के नारों और जोश से गूंज उठा।समाज के भाषा, संस्कृति।