जानकारी शनिवार सुबह 11 बजे मिली भंवरगढ़ में यूरिया की कमी से जूझ रहे किसानों को गत तीन दिन में राहत मिली है। दो डीलरों के यहां पहुंचे 1566 कट्टे खाद का वितरण प्रति किसान तीन कट्टे के टोकन देकर करवाया गया। सहायक कृषि अधिकारी कमल प्रकाश मीणा ने बताया कि शुक्रवार को 522 किसानों को प्रति किसान तीन तीन कट्टे यूरिया खाद के टोकन वितरण किए गए।