ग्वालियर गिर्द: आदित्यपुरम में दबंगों ने ज़मीन पर कब्ज़े की कोशिश की, हमले में चार घायल
गोला का मंदिर इलाके के जडेरूआ कला में रहने वाले रामबीर पाल उनके भाई मोहन भतीजे अनिल और श्याम पर दबंग पवन सिकरवार संदीप तोमर लालू यादव और दो अन्य लोगों ने 10 सितंबर को कातिलाना हमला कर दिया। यह लोग रामबीर पाल की पुश्तैन जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते थे जबकि कोर्ट रामवीर के पक्ष में फैसला दे चुका है जनसुनवाई में आवेदन लगाने के बाद भी दबंगो पर कोई असर नहीं हुआ।