छीपाबड़ोद: हरनावदा कोटा बस का संचालन शुरू, परीक्षार्थियों और आमजन को मिली राहत
हरनावदाशाहजी- कस्बे से संचालित कोटा डिपो की कोटा-हरनावदाशाहजी-झालावाड़ रोड़वेज बस दो दिन से बंद बस रविवार को फिर से चालू कर दी गई। परीक्षार्थियों व आमजन की परेशानी को देखते हुए हलचल न्यूज 10 में शनिवार को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। जिसका असर बखूबी देखने को मिला, हरनावदाशाहजी कस्बे के लोगों ने स्थानीय संवाददाता का जताया आभार।