गाज़ियाबाद: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले बदमाशों का पोस्टमार्टम, ट्रॉनिका सिटी इलाके में मुठभेड़ में ढेर हुए दोनों आरोपी
ट्रॉनिका सिटी में STF व पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों के शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंच चुके हैं। अरुण और रविंद्र के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पर है। दोनों बदमाशों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। मौके पर एसीपी लोनी और एसीपी अंकुर बिहार मौजूद है। दोनों अधिकारियों की निगरानी में पोस्टमार्टम किया जा रहा हैं।