गुना नगर: चाकरी गांव: भूमि विवाद में हत्याकांड, भील महासंघ का प्रदर्शन, DM से गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग
गुना में बमोरी के चाकरी गांव में 9 सितंबर को वन भूमि पर कब्जे को लेकर भील समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें गंगाराम भील की मौत हो गई। 16 सितंबर को भील महासंघ ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की ज्ञापन देकर मांग की। पुलिस ने 16 लोगों पर मामला दर्ज किया है। पांच को गिरफ्तार किया है, शेष फरार है।