शाहाबाद: सिकरौल गांव के भूमिहीन दंपति की बेटी को जिला अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा, दंपति चंदे से इलाज कराने की कर रहा है कोशिश
सिकरौल गांव के भूमिहीन दंपति की बेटी को जिला अस्पताल में नहीं मिल रहा इलाज चंदे से इलाज करने की दंपति कर रहा है कोशिश तस्वीर बुधवार की दोपहर 2:30 बजे की है जब जिला अस्पताल में मौजूद दंपति ने हमको बताया कि यहां के डॉक्टरों ने मेरठ रेफर किया मेरठ से दिल्ली रेफर किया वहां पैसे की बिना पर लेकर नहीं गए यही ले आए अब यहां पर इलाज नहीं है चंदे की कोशिया कर रहे हैं।