घोरथम्भा ओ पी क्षेत्र के खोरीमहुआ कोडरमा मुख्य मार्ग पर निमाडीह पंचायत के पिपराकोनी में बीरेंद्र यादव के घर के सामने सोमवार शाम करीब 6 बजे कोडरमा की ऒर से आ रही चार पहिया वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोडरमा की ऒर से जेएच 02 बी एम 8838 नंबर की कार गिरिडीह की ऒर जा रही थी इसी क्रम में सामने से किसी वाहन ने चकमा दे