वर्ष 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के बाद लिसाढ़, फुगाना, बहावड़ी आदि गांवों से विस्थापित होकर सैकड़ों लोग कैराना क्षेत्र में नाहिद कॉलोनी में बस गए थे। शुक्रवार को भारी पुलिस बल और पीएसी के जवानों ने कॉलोनी में पहुंचकर सत्यापन अभियान चलाया। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह और सीओ हेमंत कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार्य की निगरानी की।