जगाधरी: कन्हैया साहब चौक के पास वेयरहाउस के गोदाम में बारदाने में लगी आग, फायर कर्मचारियों ने पाया काबू
फायर कर्मचारी की जानकारी से बताया कि वेयरहाउस के बाहर पड़े हुए बार दाने में अचानक आग लग गई। आग लगे क्या कारण आतिशबाजी बताया जा रहा है। जिसके बाद फायर कर्मचारी तीन गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे थे और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। आग के कारण किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है।