बड़वाह ब्लाक के इंदौर इच्छापुर हायवे पर सनावद नगर सीमा पर स्थित उच्छिष्ट गणपति मंदिर के माह में एक बार खुलने वाले पट मंगलवार को कृष्ण पक्ष की तिल चतुर्थी पर खुले।जहां रात 10 बजे तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला चलता रहा। जहां श्रद्धालुओ ने भगवान गणेश जी को प्रिय तिल से बनी हुई वस्तु भेंटकर दर्शन कर सुख समृद्धि खुशहाली का आशीर्वाद मांगा गया।