शामली: शामली निवासी नाबालिग लड़की और युवक ने बागपत जनपद में खाया जहर, लड़की की हुई मौत
Shamli, Shamli | Sep 15, 2025 सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे एसपी शामली एनपी सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को बाबरी थाने पर एक नाबालिग लड़की के घर से जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था। एसपी ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली की नाबालिग लड़की और शामली के गांव कांजरहेडी निवासी देशपाल नाम के युवक ने बागपत जिले के बडौत क्षेत्र के बावली अंडरपास के नीचे जहर खा लिया है।