बुधवार दोपहर 3 बजे सारणी क्षेत्र के व्यापारी अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। लंबे समय से व्यापारी सड़क, सफाई, कर संबंधी मुद्दों तथा बाजार व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे थे। समाधान न मिलने से नाराज व्यापारियों ने कार्यालय परिसर में ही नीचे बैठकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन शुरू किया।