बरईपुरा क्षेत्र मे रहने वाले अनाज व्यापारी अंकित मंगल शनिवार दोपहर 2बजे मंडी के सामने से गुजर रहे थे। इस दौरान लोहे का पतला लेकर निकले एक व्यक्ति की लापरवाही से बाइक पर जा रहे अंकित का चेहरा बुरी तरह टकरा गया। जिससे नाक और चेहरे पर चोटे आई हैं, गनीमत यह रही की लोहे का पटला उनके आंख और सिर में नहीं लगा, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।