जालौन: कुंवरपुरा गांव निवासी युवक चार दिन से लापता, नहीं लग रहा कोई सुराग, परिजन परेशान, पुलिस तलाश में जुटी
जालौन तहसील क्षेत्र के कुंवरपुरा गांव निवासी नव युवक चार दी से लापता है,जिसकी तलाश परिजनों के द्वारा लगातार की जा रही है,युवक अपनी बीमार प्रेमिका का उपचार मेडिकल कॉलेज उरई में करवा रहा था,वहीं से रात्रि में गायब हो गया,जिसको लेकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया,चार दिन से लापता है,दिन मंगलवार समय 5 बजे परिजनों ने जानकारी दी है फिलहाल पुलिस भी लताश कर रही है।