जमुनहा: देवरनिया के पिपरहवा गांव में बने तालाब में मगरमच्छ दिखा, लोग भयभीत, वन विभाग से रेस्क्यू की मांग
हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के देवरनिया के पिपरहवा गांव में बने तालाब में लोगों को मगरमच्छ दिखा है, जिसके चलते अब लोगों में भय व्याप्त हो गया है। दरअसल लोगों का कहना है की तालाब के पास बच्चे भी पहुंचते हैं, जिससे उनके लिए खतरा हो सकता है। वहीं वन विभाग से मगरमच्छ को रेस्क्यू करने की मांग की गई है मगरमच्छ तालाब के किनारे आ जाता है फिर पानी मे चला जाता है।