ढीमरखेड़ा: उमरिया-पान: चंदौल जलाशय की जर्जर नहर से सिंचाई संकट में, कानूनी दांव-पेंच में फंसे किसान
वन विभाग और जल संसाधन विभाग के बीच अटका काम क्षेत्र के हजारों किसानों की जीवनरेखा मानी जाने वाली चंदौल जलाशय की मुख्य नहर वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी है। नहर की टूट-फूट और स्थान–स्थान पर क्षतिग्रस्त संरचना के चलते इस सीजन में किसानों की सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह संकट में आ गई है। जलाशय से निकलने वाली यह नहर कई हजार एकड़ कृषि भूमि को सींचती है,