बाराहाट: चकमहमूद गांव में बच्चों के विवाद में मारपीट, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
Barahat, Banka | Dec 29, 2025 रजौन के चकमहमूद गांव में सोमवार करीब 1 बजे बच्चों को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चकमहमूद गांव निवासी साको कुमारी ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर न्याय और सुरक्षा की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि वह अपने परिजनों के साथ घर में बैठी थीं, तभी पड़ोस के तीन लोग अचानक उनके घर में घुस आए।