टेहरोली: बंगरा बंगरी में बाइक से फिसलकर महिला गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने उपचार हेतु भेजा
आज सोमवार को शाम के 8 बजे गाता निवासी अरविंद कुशवाहा अपनी पत्नी ममता के साथ चिरगांव की तरफ जा रहे थे | तभी बंगरा बंगरी ग्राम के पास उनकी पत्नी को बाईक पर अचानक नींद आ गई जिसके कारण वह गाड़ी से नीचे गिर गई | महिला के हाथ में गंभीर चोट आने से वह काफी परेशान थीं | इसके बाद ग्रामीणों ने उपचार के लिए सहायता कर गुरसराय भेज दिया है |