भभुआ: हत्याकांड में 4 साल से फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
Bhabua, Kaimur | Dec 14, 2025 रविवार को भभुआ एसडीपीओ कार्यालय में 4 बजे भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने प्रेसवार्ता किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी इस्लाम मियां के पुत्र शाहनवाज मियां को गिरफ्तार किया गया है। जो टोड़ी गांव निवासी 28 वर्षीय जंग बहादुर पासवान उर्फ टिशु पासवान को तेल्हाड़ कुंड स्थित चानन नदी के पास इनकी हत्या कर दी गई थी।