नदबई: नदबई के बैलारा गांव के पास बाइक डिवाइडर से टकराई, मां-बेटा और चाची हुए घायल
नदबई में डहरा रोड पर गांव बैलारा के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मां, बेटा और चाची गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना मंगलवार की है।