कासगंज: सोशल मीडिया पर अवैध शराब बिक्री की शिकायत के मामले में ढोलना थाना क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग ने की छापेमारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अवैध शराब बिक्री की शिकायत की गई। जिसको लेकर सोमवार को आबकारी निरीक्षक कासगंज सदर अमित कुमार और थाना प्रभारी ढोलना के नेतृत्व में टीम ने ग्राम किनाबा में दबिश दी। इस दौरान आरोपी महाराज पुत्र मोहनलाल के घर और दुकान की तलाशी ली गई। जहां से 22 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।