विष्णुगढ़: विष्णुगढ़: कोरियाटांड में टॉवर से गिरने से प्रवासी मजदूर की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बिष्णुगढ़। विष्णुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरैय पंचायत के कोरियाटांड निवासी कैलाश महतो के 22 वर्षीय पुत्र गोविंद महतो की अरुणाचल प्रदेश के निर्जुली में काम के दौरान टॉवर से गिरने से घटनास्थल पर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम छा गया है। परिजनों ने सरकार और कंपनी से मुआवजे की मांग की है।