वैर: जीवद रोड पर बोलेरो चालक ने स्कूटी और बाइक में टक्कर मारकर किया फरार, तीन लोगों की मौत, एक बच्चा घायल
Weir, Bharatpur | Sep 29, 2025 वैर थाना क्षेत्र के जीवद रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो द्वारा बाइक और स्कूटी सवार चार जनों को टक्कर मार दी। जिसमें तीन जनों की मौत हो जाने व एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया। तीनों मृतकों के शव को उप जिला चिकित्सालय वैर की मोर्चरी में रखवा दिया वहीं घायल हुए बच्चे को भरतपुर रैफर किया है। सोमवार शाम करीब 6:00 बजे की घटना बताई।