भरनो: भरनो क्षेत्र में 18 जंगली हाथियों के विचरण से 5 दिसंबर तक धारा 163 निषेधाज्ञा लागू
Bharno, Gumla | Nov 22, 2025 भरनो प्रखंड क्षेत्र के मोरगांव,मलगो,सुपा और सुकुरहुटू में इन दिनों 18 जंगली हाथियों का विचरण हो रहा है,उक्त स्थल पर लोगो की बेवजह भीड़ भाड़ लग रही है,एक दिन पूर्व हाथी के द्वारा एक वृद्ध व्यक्ति को मार डालने के बाद प्रशासन ने इस क्षेत्र में फिर से कोई अप्रिय घटना न हो इसे देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी गुमला के द्वारा उक्त क्षेत्र में धारा 163 लागू की गई हैं।