करौली: बस स्टैंड पर आग लगने की सूचना से मचा हड़कंप, फायर मॉक ड्रिल से लोगों को किया जागरूक
करौली रोडवेज बस स्टैंड पर शुक्रवार शाम 5:00 अचानक धुआं उठने और आग लगने की सूचना से यात्रियों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ ही मिनटों में यह स्पष्ट हुआ कि यह अग्निशमन विभाग द्वारा आयोजित फायर मॉक ड्रिल थी। अभ्यास दीपावली पर्व के मद्देनज़र और हालिया आगजनी की घटनाओं को देखते हुए किया गया।मॉक ड्रिल का नेतृत्व एलएफएम भावना गुर्जर ने किया।