कर्रा: कार्तिक पूर्णिमा पर पदमपुर में 12 पड़हा देवठान जतरा का आयोजन
Karra, Khunti | Nov 6, 2025 प्रखंड के पदमपुर में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा करके अवसर पर लगने वाला वार्षिक 12 पड़हा देवठान जतरा का आयोजन किया गया. 12 पड़हा जतरा में खोड़हा मंडली द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में सांस्कृतिक नृत्य व रंगारंग नागपुरी आर्केस्ट्रा आकर्षक का केंद्र बना रहा जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम पर बतौर मुख्य अतिथि 12 पड़हा राजा बुधवा धान व विशिष्ट अतिथि हाकाजा