बांका जिले के तेलिया के पास शुक्रवार दोपहर 1 बजे एक तेज रफ्तार हाईवा ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस की मदद से दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। जख्मी की पहचान खड़ाहारा निवासी मोहम्मद दिलशाद आलम और मोहम्मद मुस्ताक के रूप में की गई।